Jyotiraditya Scindia on Jairam Ramesh | Ibc24
नई दिल्ली: Jyotiraditya Scindia on Jairam Ramesh राज्यसभा में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बीच तीखी बहस देखने को मिली। सदन की कार्यवाही के दौरान जब सिंधिया बोल रहे थे, तो जयराम रमेश ने उन्हें बार-बार टोकना शुरू कर दिया। इसके जवाब में सिंधिया ने जबरदस्त हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि “जयराम रमेश को खुजली बहुत आती है।”
Jyotiraditya Scindia on Jairam Ramesh दरअसल, राज्यसभा में बुधवार को सेलफोन कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाने का मुद्दा गरमा गया। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब जवाब देने के लिए खड़े हुए, तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीच में टिप्पणी करनी शुरू कर दी, जिससे सदन में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
जयराम रमेश को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया
जयराम रमेश अपनी टिप्पणी में कह रहे थे कि सीधा जवाब दो। उसके बाद कुछ सांसद राज्यसभा में शोर करने लगे। सदन में चेयर पर बैठे उपसभापति हरिवंश ने जयराम रमेश को समझाने की कोशिश की और कहा कि आप सीट पर बैठकर ना बोलें। उपसभापति के कहने के बावजूद जयराम रमेश शांत नहीं हुए। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता को लगते हाथ ले लिया। राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना जवाब पूरा करने से पहले जयराम रमेश पर पलटवार करते हुए कहा- ‘जयराम रमेश को खुजली बहुत आती है। मुझे विश्वास है कि मेरे दोस्त रणदीप सुरजेवाला अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं।’
”जयराम जी को ‘खुजली’ बहुत आती है।”
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदन में कहा
जयराम रमेश लगातार सिंधिया जी को टोक रहे थे।#Parliament #JyotiradityaScindia #JairamRamesh #LatestNews #TopNews #BreakingNews #News @JM_Scindia pic.twitter.com/692eNlVFXx — IBC24 News (@IBC24News) February 7, 2025