दुखद: सिनेमा जगत के फेमस अभिनेता का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
वह 72 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनका असली नाम सैयद निजामुद्दीन था।
Actor Satyajeet death news
बेंगलूरू, कन्नड़ फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता सत्यजीत का लंबी बीमारी के बाद रविवार यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनका असली नाम सैयद निजामुद्दीन था।
यह भी पढ़ें : दिलचस्प हो गई MP उपचुनाव की जंग, बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल अब ले रहे पूजा पाठ का सहारा
नाना पाटेकर के साथ 1986 में आयी हिंदी फिल्म ‘अंकुश’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सत्यजीत ने 600 से अधिक फिल्मों में काम किया।
यह भी पढ़ें : ‘BJP-RSS के लोगों ने बाहर के लोगों को बुलाकर कवर्धा की घटना को दिया अंजाम’ रमन सिंह के आरोपों पर गृह मंत्री का जवाब
उनकी प्रमुख फिल्में युद्ध कांड, पुलिस स्टोरी, शिव मेच्चिदा, कन्नप्पा न्यायक्कगी नानू, संघर्ष और पद्म व्यूह हैं। उन्होंने फिल्मों में खलनायक से लेकर हास्य अभिनेता तक विभिन्न भूमिकाएं निभायी। उन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग के जाने-माने कलाकारों जैसे कि राजकुमार, अंबरीश और विष्णुवर्धन के साथ काम किया।
यह भी पढ़ें : सेक्स चेंज करवाकर किन्नर से बन गई ‘जोया’, फिर बना ली अपनी गैंग, अब सोशल मीडिया के जरिए ऐसे करती है खेला

Facebook



