कांवड़ यात्रा के लिए गोश्त की दुकानों को ढके जाने पर भड़के ओवैसी, पूछा ‘क्या एक देश में दो कानून?’

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 04:22 PM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 04:44 PM IST

Kanwar Yatra me Gosht ki Dukane Band

हैदराबाद: देशभर में सावन की धूम है। शिवभक्त भगवान भोलेनाथ की आराधना में डूबे है तो वही अलग-अलग राज्यों में कांवर यात्राएं निकाली जा रही है, जिसमे बड़ी संख्या में कांवरिये हिस्सा ले रहे है। (Kanwar Yatra me Gosht ki Dukane Band) सबसे ज्यादा भक्ति में डूबने वालों में उत्तर प्रदेश के लोग है। यहाँ के वाराणसी, इलाहाबाद जैसे धर्मनगरियों में सावन में गंगा की डूबकी लगाने दूर-दराज से लोग पहुँच रहे है।

राजधानी में थाना प्रभारियों के हुए तबादले, मिली नई पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची

सीएम योगी ने दिए है निर्देश

दरअसल उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प‍िछले दिनों आदेश दिया था कि कावंड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। वही कई जगहों मीट की दुकानों को तिरपाल से ढंकने के भी आदेश दिए गये थे। उन्होंने कावंड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं, कावंड़ियों और दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, यह सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। घाटों, मार्गों और शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ ही पीएस सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा गया था।

SDM Jyoti Maurya Case Latest Update: ज्योति मौर्य से आशिकी Manish Dubey को पड़ गई भारी, हुए निलंबित

सामान नागरिकता एक ढोंग

सीएम के इसी निर्देश पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए है। उन्होंने लिखा है कि ‘सड़क पर नमाज़ अदा करो तो एफआईआर हो जाता है, लेकिन कांवर यात्रा के लिए गोश्त की दुकानें ढका कर बंद करवा दी जा रहीं हैं। “धार्मिक भावनाओं” के नाम पर रोज़गार का हक़ छीन लेना शर्मनाक बात है। (Kanwar Yatra me Gosht ki Dukane Band) आवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पूछा है कि क्या “एक देश में दो क़ानून” नहीं हैं? आपकी “समान नागरिकता” की बातें ढोंग हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक