Controversy over Rana Sanga | Photo Credit: IBC24 Customize
नई दिल्ली: Controversy over Rana Sanga समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर दिए बयान के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके दिए बयान को लेकर अब करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है और उनके यूपी के आगरा निवास पर बवाल काट दिया है। गुस्साए करणी सेना ने राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा आवास पर हमला कर दिया।
Controversy over Rana Sanga बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता जबरन पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ते हुए रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला करने पहुंचे और उनके आवास पर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी भिड़ंत हो गई। जिसमें एक इंस्पेक्टर घायल हो गए. करणी सेना के लोग भी घायल हुए हैं। जिसके बाद पुलिस को हालत संभालने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा।
इस पूरे हंगामे के दौरान, सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थन में करणी सेना के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली। मामला उस समय बिगड़ गया जब करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया। इस स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।
लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। इसके साथ ही, पुलिस ने करणी सेना से जुड़े कई समर्थकों को हिरासत में भी लिया है।
आगरा में बवाल। करनी सेना ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर धावा बोला। कुर्सियां–गेट तोड़ा। पुलिस पर पथराव किया। कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए।@madanjournalist pic.twitter.com/c2J8byfPXi
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 26, 2025
दरअसल, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का DNA है। रामजी लाल ने कहा कि ‘मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था’। उन्होंने कहा कि ‘मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते?’