करूर भगदड़ मामला: टीवीके प्रमुख विजय सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली रवाना

करूर भगदड़ मामला: टीवीके प्रमुख विजय सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली रवाना

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 05:12 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 05:12 PM IST

चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए 19 जनवरी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के वास्ते रविवार को दिल्ली रवाना हुए।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि अभिनय से राजनीति में आए विजय ने शाम 4:15 बजे विशेष विमान से राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ान भरी।

विजय से 12 जनवरी को सीबीआई मुख्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी और उन्हें अगले दिन फिर से पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन अभिनेता ने फसल उत्सव पोंगल का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी थी।

भाषा धीरज पारुल

पारुल