केजरीवाल ने पत्नी के साथ अपने वकील सिंघवी से मुलाकात की

केजरीवाल ने पत्नी के साथ अपने वकील सिंघवी से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 07:38 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 07:38 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ रविवार को अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

सिंघवी वरिष्ठ वकील हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार के वास्ते केजरीवाल की अंतरिम जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय में अपील की थी।

केजरीवाल ने सिंघवी से मुलाकात की तस्वीर ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सिंघवी की वजह से ही वह चुनाव प्रचार कर पा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज डॉ. सिंघवी को और उनकी टीम को धन्यवाद देने के लिए उनके आवास पर गया। उन्हीं की वजह से मैं आज चुनाव प्रचार कर पा रहा हूं। वह हमेशा हम सभी के लिए ताकत का स्रोत रहे हैं।’’

उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को उन्हें धनशोधन के एक मामले में एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी।

लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप