केरल: चालक के बेहोश होने से बस दुर्घटनाग्रस्त; एक की मौत, 20 घायल

केरल: चालक के बेहोश होने से बस दुर्घटनाग्रस्त; एक की मौत, 20 घायल

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 06:09 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 06:09 PM IST

कोट्टायम (केरल), 10 मार्च (भाषा) केरल में सोमवार को चालक के बेहोश हो जाने के कारण एक निजी यात्री बस नारियल के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य 20 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पाला के पास एडामट्टम इलाके में उस समय हुई, जब चालक के बेहोश हो जाने के कारण बस सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि चालक राजेश (43) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अन्य घायलों का पाला के सरकारी अस्पताल और भारंगनम के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, ऐसा संदेह है कि चालक रक्त शर्करा का स्तर कम होने के कारण बेहोश हुआ।

पुलिस ने बताया कि चालक का शव पाला स्थित सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप