केरल सोना तस्करी मामला: एनआईए ने सुनार के घर छापेमारी की

केरल सोना तस्करी मामला: एनआईए ने सुनार के घर छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

कोयंबटूर, नौ सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल सोना तस्करी मामले में बुधवार को शहर के एक सुनार के आवास पर छापेमारी की। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि चार सदस्यों वाली एनआईए की एक टीम ने बुधवार तड़के नंदकुमार के क्रॉसकट मार्ग पर स्थित घर में छापेमारी की । पूछताछ के लिए कुमार को हिरासत में लिया गया है।

यह मामला पड़ोसी राज्य में राजनयिक चैनल के माध्यम से सोने की तस्करी से संबंधित है। सीमाशुल्क ने पांच जुलाई को इसका भंडाफोड़ करते हुए 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था।

एनआईए इस मामले की जांच आतंकी वित्तपोषण के दृष्टिकोण से कर रही है और इस मामले में कथित षडयंत्रकर्ता स्वप्ना सुरेश को गिरफ्तार किया गया है। वह तिरुवनंतपुरम में संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी हैं।

भाषा स्नेहा रंजन

रंजन