कोझिकोड, छह अप्रैल (भाषा) केरल में कोझिकोड जिला अदालत परिसर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वकीलों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक व्यक्ति ने दोपहर के समय अदालत परिसर में घुसकर यह कृत्य किया।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश