नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी एक बार फिर संसदीय दल के नेता चुने गए। 30 मई को वे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर जहां देशभर में खुशी का माहौल है वहीं देश का एक ऐसा हिस्सा भी मौजूद है जहां मोदी के शपथ ग्रहण को काला दिवस मनाने की तैयारी कर रहे है।
पढ़ें- नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने BIMSTEC देशों के प्..
केरल मुस्लिम जमात परिषद की ओर से कहा गया कि 30 मई को राज्य भर में काला दिवस मनाया जाएगा। जमात परिषद के अध्यक्ष एम.पूकनुजू के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया, “30 मई को जब मोदी देश के पीएम पद की शपथ लेंगे, तब राज्य भर में काला दिवस मनाया जाएगा।” पूकनुजू ने यह भी बताया कि राज्य के मुसलमान अब खतरे में हैं और उनकी सुरक्षा सवालों के घेरे में है। हालांकि, कहा जा रहा है कि विवाद पनपने के बाद पूकनुजू ने यह बयान वापस ले लिया। पर इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
पढ़ें- पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, 7 किलोमीटर लंबे मार्ग में .
गौरतलब है मोदी ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को सलाह दी थी, कि आप खास तौर पर उनके लिए काम करें, जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया। हालांकि, मोदी ने उस दौरान किसी समुदाय या वर्ग का नाम नहीं लिया, पर माना जा रहा है कि उन्होंने यह बात अल्पसंख्यकों के संदर्भ में कही थी। लेकिन इस बीच मोदी के खिलाफ धर्म विशेष का ये बयान विवाद खड़ा कर सकता है।
नेताजी के हाथ से मोबाइल छीन ले गए बदमाश.. देखें
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oRw2cN0m9XY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>