केरल के किसान संगठन ने दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए 16 टन अनानास भेजे

केरल के किसान संगठन ने दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए 16 टन अनानास भेजे

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कोच्चि, 27 दिसंबर (भाषा) नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए केरल के एक किसान संगठन ने उनके लिए 16 टन अनानास भेजे हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मुफ्त वितरण के लिए अनानास एक ट्रक से भेजे गए हैं।

फल की इस खेप की कीमत और परिवहन का खर्चा पाइनएप्पल फार्मर्स एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा। संगठन के नेता जेम्स थोट्टूमेरील ने रविवार को यह जानकारी दी।

कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार ने ‘पाइनएप्पल सिटी’ के नाम से मशहूर वाजाकुलम से बृहस्पतिवार की रात इस खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

थोट्टूमेरील ने बताया कि इस खेप के सोमवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा के हरभजन सिंह के साथ केरल के सांसद- डीन कुरियाकोस और के के रागेश फल के वितरण के लिए किसान नेताओं के साथ समन्वय करेंगे।

मंत्री ने आरोप लगाया कि देश में खुदरा कारोबार पहले से ही कॉर्पोरेट के नियंत्रण में है और अगर इसी तरह का कुछ कृषि क्षेत्र में भी होता है तो केरल जैसे उपभोक्ता राज्यों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

भाषा स्नेहा अविनाश

अविनाश