केरल: भीषण आग में कई दुकानें जलकर खाक

केरल: भीषण आग में कई दुकानें जलकर खाक

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 10:54 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 10:54 AM IST

कोच्चि, 30 दिसंबर (भाषा) केरल के कोच्चि में ब्रॉडवे की व्यावसायिक सड़क पर मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।

दमकल कर्मियों ने बताया कि कम से कम पांच दुकानें आग से पूरी तरह खाक हो गईं, जिनमें खिलौने और सजावटी सामान बेचने वाली दुकानें शामिल थीं।

उन्होंने बताया कि आग फैलने की सूचना मिलते ही यहां के नौ अग्निशमन स्टेशनों से दमकल की 12 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि घंटों चले अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि कुछ घंटे पहले इलाके में घना काला धुआं फैलने से चिंता फिर से बढ़ गई थी लेकिन स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।

अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है लेकिन फिलहाल विस्तृत जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा