पानी के बदले थिनर देने के मामले में लैब तकनीशियन गिरफ्तार

पानी के बदले थिनर देने के मामले में लैब तकनीशियन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 17, 2021 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली 17 मई (भाषा) राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में चिकित्सकीय जांच के दौरान लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक लैब तकनीशियन ने सात वर्ष के बालक को कथित तौर पर पीने के पानी के बदले थिनर दे दिया। इस मामले में लैब तकनीशियन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

यह घटना शाहदरा के आनंद विहार इलाके की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर इस मामले में 25 वर्ष के अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार को उस समय की है जब डॉक्टर की सलाह पर बालक अपनी मां के साथ जांच कराने के लिए लैब में गया था।

लैब के एक कर्मचारी ने कहा कि जांच से पहले बालक को थोड़ा पानी पीना चाहिए। अंकित ने बालक को पीने के पानी की बजाए थिनर दे दिया।

थिनर पीने के बाद बालक के मुंह में जलन मचने लगी जिसके बाद उसे तत्काल जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शाहदरा की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अम्रुता गुगलोथ ने कहा, ‘‘ हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 337 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।’’

भाषा रवि कांत उमा

उमा

उमा