Lady BJP Leader Caught in Jungle: भाजपा की महिला नेत्री के साथ देर रात ‘जंगल में मंगल’ कर रहे थे नेताजी, ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा ऐसी हालत में

Lady BJP Leader Caught in Jungle: भाजपा की महिला नेत्री के साथ देर रात 'जंगल में मंगल' कर रहे थे नेताजी, ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा ऐसी हालत में

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 07:04 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 07:04 PM IST

Lady BJP Leader Caught in Jungle: भाजपा की महिला नेत्री के साथ देर रात 'जंगल में मंगल' कर रहे थे नेताजी / Image Source: Viral video

HIGHLIGHTS
  • भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्ष और टीएमसी नेता जंगल में कार में पकड़े गए
  • वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
  • अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया

जलपाईगुड़ी: Lady BJP Leader Caught in Jungle स्थानीय भाजपा नेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो देर रात जंगल में नेताजी के साथ कार में रंगे हाथों पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पहले दोनों को पकड़ा और विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद भाजपा नेत्री को छोड़ दिया। वहीं, टीएमसी नेता और उनके ड्राइवर को ग्रामीणों ने कुछ देर तक बंधक बनाए रखा। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें भी छोड़ दिया।

Read More: Anuppur Viral Video: महिला से छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा भारी, बीच बाजार में परिजनों ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Lady BJP Leader Caught in Jungle मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी ज़िला अध्यक्ष दीपा बनिक अधिकारी और टीएमसी नेता पंचानन रॉय को ग्रामीणों ने कार में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों कार में बैठकर सुनसान जगह पर कार खड़ी करके शराब पी रहे थे। कार देखकर जब ग्रामीणों को शक हुआ, तो वे कार के पास पहुंंचे और अंदर बैठे लोगों से बाहर निकलने को कहा। अंदर का नज़ारा देखकर वे चौंक गए। कार में भाजपा महिला मोर्चा की जलपाईगुड़ी ज़िला अध्यक्ष दीपा बनिक अधिकारी और टीएमसी नेता पंचानन रॉय मौजूद थे। उनके साथ एक ड्राइवर भी था।

ग्रामीणों ने दोनों नेताओं को शराब पीते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में दीपा बनिक अधिकारी कार की पिछली सीट पर बैठी दिखाई दे रही हैं और उनके पास शराब से भरा एक गिलास रखा है। जैसे ही लोग सवाल करते हैं, वह गिलास को आगे की सीट पर सरका देती हैं।

गुस्साए ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया। बाद में, दीपा बनिक अधिकारी वहां से चली गईं, जबकि पंचानन रॉय और उनके ड्राइवर को ग्रामीणों ने कुछ देर तक रोक कर रखा। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद, वामपंथी समूहों ने दोनों दलों के नेताओं की आलोचना की है। उन्होंने इसे “राजनीतिक नेतृत्व के लिए शर्मनाक” बताया है।

Read More: CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में इस जिले में मिले 10 पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

इस विवाद पर बीजेपी नेता दीपा बनिक अधिकारी ने कहा है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है और यह एक राजनीतिक साजिश है। वहीं, TMC और BJP दोनों ही दलों ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। अपलचंद के ग्राम प्रधान और दोनों पार्टियों के जिला स्तरीय नेता भी इस मुद्दे पर चुप हैं।

 

भाजपा नेत्री का वीडियो वायरल होने के पीछे क्या मामला है?

वायरल वीडियो में भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्ष दीपा बनिक अधिकारी और टीएमसी नेता पंचानन रॉय जंगल में कार में शराब पीते हुए दिखे हैं। यह वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाया गया है।

क्या यह घटना भाजपा और TMC के बीच साजिश का हिस्सा है?

दीपा बनिक अधिकारी का कहना है कि यह वीडियो एक राजनीतिक साजिश है, लेकिन इसकी पुष्टि किसी जांच एजेंसी द्वारा नहीं हुई है।

क्या भाजपा नेत्री ने वीडियो में शराब पीने की बात मानी है?

उन्होंने सीधे तौर पर शराब पीने की बात को नहीं स्वीकारा है, बल्कि खुद को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बताया है।

क्या भाजपा और TMC ने इस मामले पर कोई बयान दिया है?

दोनों पार्टियों ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

क्या पुलिस ने इस घटना पर कोई कार्रवाई की है?

फिलहाल कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है। मामला पूरी तरह से वायरल वीडियो और ग्रामीणों के आरोपों पर आधारित है।