Operation Sindoor on Pakistan Live: भारत के एयर स्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को किया बंद, पंजाब प्रांत में आपातकाल भी घोषित

Operation Sindoor on Pakistan Live: भारत के एयर स्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को किया बंद, पंजाब प्रांत में आपातकाल भी घोषित

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 04:00 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 04:00 AM IST

Operation Sindoor on Pakistan Live | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
  • लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट बंद किए गए और पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित किया गया।
  • हमले में 12 आतंकवादी मारे गए और कई आतंकी शिविर ध्वस्त हो गए।

नई दिल्ली: Operation Sindoor on Pakistan Live भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में बड़ा हमला किया है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों मुंह तोड़ जवाब दिया है। सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की है।

Read More: Airstrike in Pakistan : भारत की एयरस्ट्राइक से बिलबिलाया पाकिस्तान, लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट 48 घंटे के लिए बंद, पाकिस्तान में उड़ानें रद्द

Operation Sindoor on Pakistan Live पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकाने पर भारत की तरफ से बरसाए गए मिसाइल हमलों के बाद पड़ोसी देश में डर का माहौल है। इसी के मद्देनजर उन्होंने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है।

Read More: Operation Sindoor on Pakistan: आसमान में गरजा राफेल और सुखोई, पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानें नेस्तानाबूद, कराची से लेकर लाहौर तक खलबली 

इतना ही नहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। भारत के मिसाइल हमले में 12 आतंकवादी मारे गए हैं। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों को निशाना बनाकर टेरर कैंप तबाह कर दिए।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों चलाया?

भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की।

ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी मारे गए?

इस ऑपरेशन में 12 आतंकवादी मारे गए और कई आतंकी शिविर ध्वस्त हो गए।

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या कदम उठाए?

पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है और पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित किया है।