Publish Date - May 20, 2025 / 10:51 PM IST,
Updated On - May 20, 2025 / 10:51 PM IST
Satna News/ Image Source-IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
बोकारो में आकाशीय बिजली गिरने और डूबने की घटनाओं में कुल 7 लोगों की मौत
गम्हरिया गांव में एक ही परिवार के 4 सदस्य तालाब में डूबे
सिमराबेड़ा गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत
बोकारो: Jharkhand News झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने और डूबने की घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के दो इलाकों में पांच लोग डूब गए, जबकि दो अन्य की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
Jharkhand News स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि चंदनकियारी क्षेत्र के गम्हरिया गांव में एक तालाब में नहाते समय एक महिला और उसकी दो बेटियों सहित एक परिवार के चार सदस्य डूब गए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना बरमसिया गांव में हुई, जहां एक लड़का गांव के तालाब में डूब गया। इस बीच, बेरमो के अनुमंडल पुलिस अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि महुआटांड़ थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।