अचानक फिसला पैर और खींच ले गई मौत.. सामने आया हैरान कर देने वाला Video, आप भी देखें..

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 09:42 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 09:42 PM IST

उडुप्पी: मौत कब और किसे आ जाएँ ये बता पाना मुमकिन नहीं है। (Live Death Viral Video) हां ये जरूर है कि अनहोनी अक्सर तब ज्यादा सामने आती है जब हम अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाह हो जाते है। ऐसी ही लापरवाही भरा एक वीडियों सामने आया है जिसमे एक शख्स खतरनाक जगह पर बेफिक्र होकर खड़ा है। लेकिन अगले ही पल उसका पैर फिसलता और फिर वह तेज बहाव में बह जाता है।

सरगुजा: दरिमा से हवाई सेवा की शुरुआत को अभी और देर.. DGCA की टीम ने रद्द किया अपना 3 दिन का दौरा

‘प्रलोभन की राजनीति से चुनाव नहीं जीते जाते, एक बार घर-घर मटन बंटवाया था फिर भी चुनाव हार गया था’ : नितिन गडकरी

दरअसल न्यूज एजेंसी ने एक ऐसा वीडियों अपने सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है जो किसी को भी हैरान कर देगा। यह वीडियों कर्नाटक राज्य के उडुपी का बताया जा रहा है। (Live Death Viral Video) बताया गया कि उफनते झरने के पास पत्थर पर खड़ा शरत नामक एक 23 वर्षीय युवक अचानक फिसलकर पानी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना 23 जुलाई की बताई जा रही है और घटना के वक्त उसका दोस्त शरत का वीडियो बना रहा था। मृतक शिवमोगा ज़िले के भद्रावती का रहने वाला था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें