ईटानगर, 21 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के. टी. परनाइक ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों को अपने विचारों और कार्यों में ‘‘राष्ट्र सर्वोपरि’’ की भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की सही मायनों में सेवा अच्छे चरित्र, समर्पण और जिम्मेदारी की मजबूत भावना से शुरू होती है।
परनाइक ने शनिवार को हिमालयन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान एनसीसी कैडेटों से बातचीत की और युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन, अडिग संकल्प, मेहनत और स्वप्रेरणा अपनाकर अपना भाग्य खुद लिखने के लिए प्रेरित किया।
इस संबंध में रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि राज्यपाल परनाइक ने कैडेटों से अपनी परंपराओं, संस्कृति और देश पर गर्व करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जीवन में महत्वाकांक्षा और निडरता के साथ आगे बढ़ें तथा उदाहरण पेश करें और राष्ट्रीय एकता एवं प्रगति में सार्थक योगदान दें।
तेजपुर स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वावधान में पहली अरुणाचल प्रदेश बटालियन एनसीसी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-134) में राज्य भर की विभिन्न संस्थाओं से आए 272 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं।
भाषा
प्रचेता नेत्रपाल
नेत्रपाल