फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी को देखते हुए इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये निर्देश

कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी! Lockdown again in Tamil Nadu? health minister Instructions to caution

  •  
  • Publish Date - June 25, 2022 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

चेन्नई:  Lockdown again in Tamil Nadu? तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप बीए.4 और बीए.5 में बेहद तेजी से प्रसार की क्षमता है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।

Read More: शिवसेना में राजनीतिक संकट सच और झूठ की लड़ाई, लेकिन जीतेंगे तो हम ही: मंत्री आदित्य ठाकरे

Lockdown again in Tamil Nadu? चेंगलपेट जिले के हिरानंदानी अपार्टमेंट में गृह-पृथकवास में रहे रहे मरीजों का हालचाल जानने के बाद मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सभी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड बचाव नियमों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

Read More; MP Panchayat Election 2022: प्रदेश के 3 मतदान केंद्रों में होगा दोबारा मतदान, ये रही वजह 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जिन लोगों ने अब तक कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक नहीं ली है और ऐसे लोग जोकि दूसरी खुराक लेने के पात्र हैं, उन्हें तत्काल टीका लगवाना चाहिए क्योंकि इस महामारी से लड़ने के लिए केवल टीकाकरण ही एकमात्र हथियार है। मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को संक्रमण के 1,359 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,912 तक पहुंच गई।

Read More: बड़ी खबर: एक्सिस बैंक में फर्जी चेक बुक से 16 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, 2 बैंक मैनेजर सहित 7 लोग गिरफ्तार, 5 राज्यों में पुलिस ने बिछाई जाल