भोपाल। 2019 लोकसभा चुनाव में इस बार भोपाल सीट को लेकर जब से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को टिकट मिली है तब से सियासी हलचल काफी बढ़ गई है। भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के मुकाबले बीजेपी ने भले ही अभी अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है, लेकिन बीजेपी ने भोपाल सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने की तैयारियां जरूर शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:मॉडल आंचल यादव की नहर में मिली लाश, हाथ के टैटू से हुई युवती की पहचान
बीजेपी ने RSS की सलाह पर भोपाल का चुनाव दिग्विजय सिंह के शासनकाल और शिवराज सिंह के शासनकाल की तुलना के आधार पर लड़ने की तैयारी की है। बीजेपी प्रत्याशी तय होते ही पार्टी दिग्विजय और शिवराज के शासनकाल का तुलनात्मक अध्ययन लेकर आएगी। और इसे ही चुनाव का मुद्दा बनाएगी।
ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी आज चुनावी घोषणा पत्र करेंगी जारी
दरअसल दिग्विजय का टिकट फाइनल होते ही कांग्रेस के तमाम नेता एकजुट नजर आ रहे हैं। इस चिंता में पड़े संघ ने बीजेपी को दोनों के शासनकाल के आधार पर मुद्दा जुटाने के सुझाव भेजे थे। जिस पर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। इधर कांग्रेस भी बीजेपी काट में जुट गई है। कांग्रेस ने नए सिरे से शिवराज शासनकाल के आंकड़े जुटाना शुरू कर दिए है।