लोकसभा ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

लोकसभा ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 11:23 AM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 11:23 AM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) लोकसभा ने संसद हमले की बरसी के मौके पर शुक्रवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद हमले के शहीदों को याद किया और सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बिरला ने कहा, ‘‘आज यह सदन और संपूर्ण देश 13 दिसंबर, 2001 की उस दुखद घटना को गहरी संवेदना के साथ स्मरण कर रहा है जब कुछ आतंकवादियों द्वारा लोकतंत्र के उच्चतम प्रतीक भारत की संसद पर हमला किया गया था। संसद की सुरक्षा में तैनात हमारे सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए हमले को विफल कर दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों के हमले का बहादुरी से सामना करते हुए संसद सुरक्षा बल, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी भी शहीद हुए थे। यह सदन वीरगति को प्राप्त सभी शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनके परिवारजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस अवसर पर हम आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपने संकल्प को पुन: दोहराते हैं और अपनी मातृभूमि की एकता, अखंडता और संप्रुभता की रक्षा के अपने संकल्प की पुन: पुष्टि करते हैं।’’

वर्ष 2001 में 13 दिसंबर को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। इस हमले में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मी और संसद के दो कर्मी शहीद हुए थे। एक अन्य कर्मचारी और एक कैमरामैन की भी हमले में मौत हो गई थी।

भाषा हक हक वैभव

वैभव