लोकसभा ने अजित पवार, खालिदा जिया को श्रद्धांजलि दी

Ads

लोकसभा ने अजित पवार, खालिदा जिया को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 02:10 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 02:10 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) लोकसभा ने बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद अजित पवार, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया तथा अपने पांच पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद लोकसभा की बैठक में महासचिव ने अभिभाषण की प्रति सदन के पटल पर रखी।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अजित पवार, खालिदा जिया के साथ ही पूर्व सदस्यों शालिनी पाटिल, भानु प्रकाश मिर्धा, सत्येंद्र नाथ ब्रह्मो चौधरी, सुरेश कलमाड़ी और कबींद्र पुरकायस्थ के निधन की जानकारी दी और सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा के पूर्व सदस्य पवार का बुधवार को विमान दुर्घटना में निधन हो गया।

बिरला ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में जिया के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

शालिनी पाटिल सातवीं लोकसभा की सदस्य थीं, वहीं मिर्धा 11वीं लोकसभा के सदस्य रहे।

चौधरी ने दसवीं लोकसभा में, कलमाड़ी ने 11वीं, 14वीं और 15वीं लोकसभा में अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया।

पुरकायस्थ दसवीं, 12वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे।

भाषा वैभव माधव

माधव