एलएसआर छात्रा आत्महत्या मामला: संस्थागत जांच की मांग के लेकर छात्रों का यूजीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

एलएसआर छात्रा आत्महत्या मामला: संस्थागत जांच की मांग के लेकर छात्रों का यूजीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा की कथित खुदकुशी के मामले की संस्थागत जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

पिछले सप्ताह अपने परिवार की खराब हालत के कारण शिक्षा पर होने वाले खर्च की चिंता में एलएसआर की एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी ।

इस बीच, एलएसआर की प्राचार्य सुमन शर्मा ने कॉलेज के छात्र संघ से कहा कि छात्रा की मौत के बाद उनकी मांग पर विचार किया जा रहा है।

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के छात्रों ने जहां विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बाहर प्रदर्शन किया तो फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) और क्रांतिकारी युवा संगठन ने एलएसआर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया।

यूजीसी के बाहर विरोध कर रहे छात्रों में से एक ने कहा, “इस महामारी के दौरान छात्रवृत्ति के वितरण में लापरवाही, प्रशासन की ओर से अनजान बने रहने और ऑनलाइन शिक्षा की अन्यायपूर्ण व्यवस्था ने अलग-अलग तरीकों से कई लोगों की जान ले ली है और ऐश्वर्या जैसे हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद किया है।”

पुलिस ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही ऐश्वर्या का शव दो नवंबर को रंगा रेड्डी जिले के शादनगर इलाके में स्थित उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला।

गणित ऑनर्स की दूसरे वर्ष की छात्रा कोविड-19 महामारी के कारण छात्रावास बंद होने के बाद मार्च में दिल्ली से लौटी थी।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल