जयपुर, 26 सितंबर (भाषा) दक्षिण पश्चिमी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने श्रीगंगानगर सैन्य स्टेशन का दौरा किया और अमोघ डिवीजन की परिचालनगत तैयारियों की समीक्षा की।
सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार, सैन्य कमांडर ने डिवीजन के अग्रिम इलाकों का भी दौरा किया तथा मौजूदा स्थिति और परिचालनगत तैयारियों की समीक्षा की।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने सीमा सुरक्षा बल, श्रीगंगानगर के सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक से भी मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि सैन्य कमांडर ने तेजी से उभरते खतरे के परिदृश्य से निपटने के लिए नवीन तकनीकों, रणनीति और प्रक्रियाओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
भाषा कुंज पृथ्वी शफीक
शफीक