मप्र: तीन घरों में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

मप्र: तीन घरों में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 03:22 PM IST

खंडवा, 16 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को तीन घरों में आग लग गई और इनमें से एक घर में सो रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि नर्मदा नगर थाना क्षेत्र के सक्तापुर गांव में हुई इस घटना में जलकर मरने वाले व्यक्ति की पहचान सूरज राठौर (50) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गांव में संभवतः शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगी और देखते ही देखते लपटों ने इसके पास के दो घरों को भी अपनी जद में ले लिया।

राय ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं. हर्ष

नोमान

नोमान