Mahua Moitra Crush On Pankaj Tripathi/ Image Credit: Mahua Moitra X Handle
नई दिल्ली: Mahua Moitra Crush On Pankaj Tripathi: संसद में अपने जोशीले भाषणों और तीखे वाद-विवाद के लिए जानी जाने वाली सांसद महुआ मोइत्रा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके इस खुलासे से हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, महुआ मोइत्रा ने बड़ा खुलासा करते हुए बॉलीवुड की अपनी पसंदीदा फ़िल्मों के बारे में बात की है और साथ ही पंकज त्रिपाठी के बारे में खुलकर बातें की हैं।
Mahua Moitra Crush On Pankaj Tripathi: महुआ मोइत्रा ने बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने मुन्नाभाई सीरीज़ देखी है, और मैं इसे फिर से देखूंगी। महुआ ने आगे कहा कि, मैंने विक्की डोनर देखी है और मुझे बहुत पसंद आई। इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, उन्हें पंकज त्रिपाठी बहुत ज्यादा पसंद है। महुआ ने आगे कहा कि, मैंने पूरी मिर्ज़ापुर सीरीज़ देखी है। मैंने उन्हें एक नोट भी लिखा था, जिसका उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया, लेकिन हां, मैंने उन्हें एक नोट लिखा था, वो मेरे क्रश हैं।
Mahua Moitra Crush On Pankaj Tripathi: महुआ मोइत्रा ने आगे बताया कि, मुझे लगता है कि, पंकज त्रिपाठी सबसे अच्छे एक्टर हैं। मुझे उनके बुरे-बुरे रोल बहुत पसंद हैं। मुझे वो मिर्ज़ापुर में बहुत पसंद आए, यहां तक कि गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में भी पसंद आए। महुआ ने नोट के बारे में बताते हुआ कहा कि, उन्होंने नोट में लिखा था कि, “मैंने कहा था कि मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ और आपसे कॉफ़ी पर मिलना चाहूंगी, लेकिन ज़ाहिर है, वह अलीबाग में रहते हैं और कॉफ़ी पर किसी से मिलते नहीं। यह तब हुआ जब केआई का एक एंकर इंटरव्यू ले रही थीं, उन्होंने कहा कि मैं अगला इंटरव्यू पंकज त्रिपाठी का लेने वाली हूं। इसलिए मैंने उनसे एक नोट देने को कहा।