Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा, 20 सेकंड में तबाह हो गया गांव, वीडियो देखकर दहल जाएगा आपका दिल

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा, 20 सेकंड में तबाह हो गया गांव, वीडियो देखकर दहल जाएगा आपका दिल

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 03:49 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 03:50 PM IST

Uttarkashi Cloudburst | Photo Credit: X Screengrab

HIGHLIGHTS
  • बादल फटने से 4 लोगों की मौत
  • 50 से अधिक लोग लापता
  • SDRF, NDRF और आर्मी राहत कार्यों में लगी हुई हैं

नई दिल्ली: Uttarkashi Cloudburst उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कुदरत का कहर देखने को मिला है। यहां बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। जिससे तबाही मच गई। बाढ़ और मलबे की चपेट कई घर आ गए हैं। अब इस हादसे का वीडियो सामने आया है।

Read More: सोने की रिकॉर्ड रफ्तार, 100397 रुपये पर पहुंचा भाव, चांदी ने भी नहीं छोड़ी रफ्तार 

Uttarkashi Cloudburst मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने जानकारी दी है कि इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से खीरगाड़ का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धराली खीरगाड़ में भारी मलबा भी तेजी से बहता चला आया। इससे कस्बे के कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

घटना की सूचना मिलते ही टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF और आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैंय उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनाएं। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जाएं।’

आपको बता दें कि बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, अब इलाके में राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने भी घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कहा, ‘धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।’

बादल फटना क्या होता है?

बादल फटना एक मौसमीय घटना होती है जिसमें थोड़े समय में बहुत अधिक वर्षा एक सीमित क्षेत्र में हो जाती है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन जाती है।

उत्तरकाशी के धराली में क्या हुआ?

धराली गांव में बादल फटने के बाद खीरगाड़ नाले का जलस्तर बढ़ गया, जिससे बाढ़ आई और कई घर मलबे की चपेट में आ गए।

क्या राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं?

हां, SDRF, NDRF और सेना की टीमें मौके पर हैं और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है।

शीर्ष 5 समाचार