नई दिल्ली । कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और आरएसएस निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ‘‘घर के एक कुत्ते’’ ने भी अपना बलिदान नहीं दिया है।
पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए शाह के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
खड़गे ने आगे कहा कि हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है। इंदिरा गांधी ने देश की एकता- अखंडता के लिए बलिदान दिया। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। मुझे बताईए कि देश की आजादी के लिए भाजपा और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है।
पढ़ें- 49 अधिकारियों और कर्मचारियों का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, देखिए सूची
आपको बता दें कि इससे पहले मल्लिकार्जुन अपने इसी बयान को लोकसभा में भी दे चुके हैं, खड़के द्वारा लोकसभा में दिए इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया था, मोदी ने कहा था कि ‘चंपारण सत्याग्रह शताब्दी का वर्ष है। इतिहास किताबों में रहे तो समाज को प्रेरणा नहीं देता। हर युग में इतिहास को जानने और जीने का प्रयास जरूरी होता है। उस समय हम थे या नहीं थे? हमारे कुत्ते भी थे या नहीं थे? औरों के कुत्ते हो सकते हैं। हम कुत्तों वाली परंपरा में पले-बढ़े नहीं हैं।
वेब डेस्क, IBC24