राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिल सकते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे? इस मुद्दे पर होगी खास चर्चा

Mallikarjun Kharge will meet the President Draupadi Murmu: मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिल सकते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे? इस मुद्दे पर होगी खास चर्चा

Mallikarjun Kharge visit Chhattisgarh

Modified Date: August 1, 2023 / 05:21 pm IST
Published Date: August 1, 2023 12:49 pm IST

Mallikarjun Kharge will meet the President Draupadi Murmu : नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा, ताकि हिंसा प्रभावित मणिपुर के मुद्दे और वहां की स्थिति को उनके समक्ष रखा जा सके। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति की तरफ से समय मिलने पर विपक्षी दल मणिपुर की स्थिति को उनके समक्ष रखेंगे।

read more : कर्मचारियों को मिलने जा रहा खुशियों का डबल डोज, सैलेरी में आएगा बंपर उछाल, जानें कितनी बढ़ेगी सैलेरी

Mallikarjun Kharge will meet the President Draupadi Murmu : विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के घटक दलों के 21 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर जोर दिया कि अगर मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी जातीय संघर्ष की समस्या को जल्द हल नहीं किया गया, तो देश के लिए सुरक्षा समस्याएं पैदा हो सकती हैं। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर में जातीय हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में वक्तव्य देने और इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही अब तक बाधित रही है।

 ⁠

read more : CG: बिजली के दाम को लेकर CM भूपेश की सफाई, बताया केंद्र सरकार का NTPC से एग्रीमेंट, उन्होंने बढ़ाया..

मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में जारी गतिरोध के बीच गत बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गई थी। उस दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि वह सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि तय करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years