BJP Komal Vishwakarma committed suicide
Mallikarjun Kharge will not attend the bharose ka sammelan : भिलाई। भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नही आएंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के सांकरा में 21 मई को भरोसे का सम्मेलन आयोजित होने को था। इस सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होने वाले थे। कार्यक्रम की तैयारी एवं समीक्षा के लिए 19 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन में बैठक लेने वाले थे। इसी बीच खबर आई कि कर्नाटक के मंत्रिमंडल गठन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी व्यस्त हैं। इसी वजह से मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ नही आएंगे।
बता दें कि पाटन विधानसभा क्षेत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे का यह प्रथम प्रवास है। उसके जोरदार स्वागत की भी तैयारी की जा रही थी। विश्राम गृह पाटन में शुक्रवार आयोजित होने वाले बैठक की तैयारी के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई थी। वहां पर बड़ी संख्या में आज भी कार्यकर्ता डटे हुए हैं।