ममता बनर्जी का ‘बीजेपी भारत छोड़ो’ आंदोलन, भगवा दल से लड़ने मांगा समर्थन
ममता बनर्जी का 'बीजेपी भारत छोड़ो' आंदोलन, भगवा दल से लड़ने मांगा समर्थन
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ‘बीजेपी भारत छोड़ो’ आंदोलन का आह्वान किया और उन्होंने भगवा दल से लड़ने वाले सभी दलों को समर्थन देने की पेशकश की. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी नौ से 30 अगस्त के बीच ‘भाजपा को भारत से बाहर करने’ के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दूसरे मुल्कों और खासतौर पर पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने समेत सभी मोर्चों पर विफल रही है.

Facebook



