स्पेनिश अभिनेता बनकर महिला से पैसे ऐंठने के प्रयास में युवक गिरफ्तार

स्पेनिश अभिनेता बनकर महिला से पैसे ऐंठने के प्रयास में युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) सोशल मीडिया पर खुद को स्पेन का अभिनेता बताकर किसी महिला से पैसे ऐंठने का प्रयास करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के निवासी अबूजर रहमान के रूप में हुई है और उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार रहमान ने महिला की निजी तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर उससे पैसे मांगे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नोएडा में एक बीपीओ में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने ‘इंस्टाग्राम’ पर खुद को स्पेनिश अभिनेता बताकर उससे दोस्ती की और उसने अपनी निजी तस्वीरें युवक को भेज दी।

पुलिस ने कहा कि जब महिला ने आरोपी की मांग नहीं मानी तो उसने महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर तस्वीरें उसपर डाल दीं।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि आरोपी ने युवती का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्पेनिश अभिनेता मेनु रियोस की तस्वीरों का इस्तेमाल करके ‘इंस्टाग्राम’ पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई। इसके बाद उसने महिला से संपर्क करके तस्वीरें साझा करने के लिए कहा। उसने महिला से पैसे वसूलने की नीयत से उन तस्वीरों के सेव कर लिया।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन