दिल्ली में ईरानी महिला के पर्स से 1600 अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, रकम बरामद

दिल्ली में ईरानी महिला के पर्स से 1600 अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, रकम बरामद

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 04:50 PM IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) ईरानी महिला के पर्स से 1600 अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक निजी बस में सहायक के तौर पर तैनात व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी की रकम बरामद कर ली गयी है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला अपना पर्स आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर एक निजी बस में भूल गई थी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को तब सामने आई जब दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और मुखर्जी नगर निवासी डॉ. अली अकबर शाह ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।

अली अकबर ने पुलिस को बताया कि उनकी मेहमान, ईरानी नागरिक फरिश्ते सयांजलि 13 दिसंबर को भारत आई थीं और उनके आवास पर ठहरी हुई थीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ईरानी महिला उत्तराखंड के ऋषिकेश की यात्रा करके 15 दिसंबर को बस से दिल्ली लौट रही थीं। दोपहर करीब 1:45 बजे आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर बस से उतरते समय, अनजाने में उनका पर्स बस की सीट पर ही छूट गया।

उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद सयांजलि को बस संचालक का फोन आया जिसमें बताया गया कि पर्स बस में मिल गया है। हालांकि, जब पर्स उन्हें वापस दिया गया, तो उन्होंने पाया कि उसमें रखे 1,600 अमेरिकी डॉलर गायब थे।

अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि पर्स सबसे पहले बस में बतौर सहायक तैनात मुनीष को मिला था।

पुलिस ने बताया कि मुनीष ने शुरू में जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने पर्स से अमेरिकी डॉलर चुराने की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय मुनीष के खुलासे के बाद, उसे 17 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी की गई पूरी रकम बरामद कर ली गई। आरोपी उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी का निवासी है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत