एससी-एसटी अदालत में हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने पहुंचा आरोपी गिरफ्तार

एससी-एसटी अदालत में हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने पहुंचा आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 08:06 PM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 08:06 PM IST

जयपुर, 19 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्थानीय अदालत में हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने पहुंचे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

थानाधिकारी भगवान लाल ने मंगलवार को बताया कि रविवार शाम को कच्ची बस्ती में फायरिंग करने वाले सलमान (25) की पुलिस तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को आरोपी के स्थानीय एससी-एसटी अदालत में हथियार के साथ पहुंचने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने अदालत में न्यायाधीश के सामने पिस्तौल रख दी और कोई कुछ समझता, उससे पहले ही वह हाथ ऊपर कर कहने लगा, ‘‘ मैं यहां आत्म समर्पण करने आया हूं।’’ युवक की इस हरकत से अधिकारी, सुरक्षाकर्मी सभी एकदम सकपका गये थे।

भगवान लाल ने बताया कि आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 353, 186 और हथियार कानून के तहत गिरफ्तार किया है।

भाषा कुंज राजकुमार