दिल्ली में एक व्यक्ति पर लोहे की छड़ से हमला करके करीब 15 लाख रुपये की लूट

दिल्ली में एक व्यक्ति पर लोहे की छड़ से हमला करके करीब 15 लाख रुपये की लूट

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 03:09 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 03:09 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में चार अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति पर लोहे की छड़ से हमला करके लगभग 15 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि राजस्थान के सिरोही का निवासी वेला राम चांदनी चौक में काम करता है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वह 14,96,600 रुपये अमन नामक व्यक्ति को देने शास्त्री नगर जा रहा था। जब वह शास्त्री नगर में सार्वजनिक शौचालय के पास पहुंचा तो बाइक पर आए चार लोगों ने उस पर लोहे की छड़ से हमला किया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। एक टीम ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया है।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश