महराजगंज (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में पुराने जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में जमीन विवाद को लेकर वतन वर्मा ने रविवार शाम विनोद तिवारी (55) पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद था।
घटना की सूचना मिलते ही भिटौली पुलिस भारी बल के साथ गांव पहुंच गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिद्धार्थ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि घटना से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि