वडोदरा में अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

वडोदरा में अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

वडोदरा, 24 मार्च (भाषा) गुजरात के वडोदरा में बुधवार को तड़के अगरबत्ती बनाने के एक कारखाने में भीषण आग लग गई, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मकरपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीजी अगरबत्ती कारखाने में आग लग गई। उन्होंने बताया कि कारखाने के ऊपरी तल पर एक गोदाम में रखे रसायनों के कारण आग तेजी से फैल गयी।

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में लगभग चार घंटे लग गए।

दमकल अधिकारी निकुंज आजाद ने कहा, ‘फोन पर तड़के साढे़ चार बजे आग लगने की सूचना मिली। तत्काल पहला दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग कच्चे माल के कारण फैली थी, जिसमें रसायन के ड्रम भी शामिल थे। ये ड्रम कारखाने में गोदाम में रखे थे जहां प्रवेश की समुचित व्यवस्था नहीं है।’

उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक वाले वाहनों की मदद से यह सुनिश्चित किया गया कि आग आसपास के कारखानों में न फैले।

भाषा कृष्ण मनीषा

मनीषा