BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेटरों को दी खुशखबरी! अब से पुरूष और महिला क्रिकेटरों की मैच फीस होगी समान

Match fees of women and men cricketers will be same: BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेटरों को दी खुशखबरी! अब से पुरूष और महिला क्रिकेटरों की मैच फीस होगी समान

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Match fees of women and men cricketers will be same: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ी घोषणा की है। जिससे भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल, बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों को पुरूष खिलाड़ियों के समान मैच फीस देने का ऐलान किया है। सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा ‘मुझे भेदभाव से निपटने की दिशा में @BCCI के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम अपने अनुबंधित @BCCIWoman क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे है। पुरूष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के नए युग में प्रवेश कर रहे है।’

ये भी पढ़ें- विदेश में गूंजेगी हिंदू प्रथा! ब्रिटेन वासियों को ऋषि सुनक ने दिया ऐसा संदेश, जिसे जानकर आपको भी होगा गर्व…

इतनी होगी फीस

BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति के कार्यान्वयन की घोषणा की। पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान होगी। भारतीय महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट के लिए INR 15 लाख, ODI के लिए INR 6 लाख और T20 के लिए INR 3 लाख मैच फीस होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें