नई दिल्ली। कई राज्य की सरकारों द्वारा अवैध निर्माण और बदमाशों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। ताजा मामला दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से सामने आया है, जहां सोमवार को अवैध निर्माण पर दिल्ली नगर निगम (MCD) का बुलडोजर एक्शन होने वाला था। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी MCD को एक्शन का क्लियरेंस दे दिया था, जिसके लिए आज यानि मंगलवार 13 अगस्त की तारीख तय की गई थी। लेकिन, कुछ ऐसा हुआ की बिना एक्शन के MCD के अधिकारियों को लौटना पड़ा।
MCD के अधिकारी 3 जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच भी चुके थे। लेकिन, जब उन्होंने भारी विरोध को देखा तो दिल्ली पुलिस से मदद मांगी। इधर दिल्ली पुलिस ने आगामी 15 अगस्त की तैयारियों को देखते उनको हुए फोर्स उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई. जिसके बाद एमसीडी की टीम अवैध निर्माण गिराए बिना ही वापस लौट आई। दरअसल, पिछले गुरुवार को नगर निगम ने भलस्वा डेयरी कॉलोनी में अवैध निर्माण को लेकर एख नोटिस जारी किया गया था। निवासियों को तीन दिन का समय दिया गया था, कि अगर नहीं हटे तो उनको जबरन हटा दिया जाएगा।
जब मंगलवार को 3 जेसीबी लेकर एमसीडी की टीम पहुंची तो उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ा। निगम ने पुलिस की मदद मांगी, लेकिन 15 अगस्त की व्यस्तता की वजह से पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर पाई। सुरक्षा को देखते हुए एमसीडी के अधिकारी बिना तोड़ फोड़ के वापस चले गए। हालांकि, विरोध कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया।
सिविल लाइंस डिप्टी कमिश्नर ने बताया था कि भलस्वा डेयरी प्लॉट्स पर कुछ लोगों ने न केवल अवैध कब्जा करा हुआ है, बल्कि उन्होंने उस पर घर, दुकान, कमर्शियल कम्प्लेक्स, फैक्टरी और गोदाम बिना किसी कानूनी मंजूरी के बना ली है। इससे आसपास काफी गंदगी फैलती है। लेकिन, डेयरी को एक साफ वतावरण में चलाया जाता है। इसलिए इनका यहां से हटना जरूरी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि लोग बुलडोजर एक्शन का इसलिए भी विरोध कर रहे हैं कि लोगों ने हाईकोर्ट में अपील की है। अब इस मामले पर 16 अगस्त को सुनवाई होने वाली है।