नई दिल्लीः Anjum Khan Vs Nazia Elahi Khan टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद अब बवाल मच गया है। कई ऑनलाइन यूजर्स ने उनके इस पोस्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने ऐसा क्या पोस्ट कर दिया था, जिसके कारण बवाल हो रहा है।
Anjum Khan Vs Nazia Elahi Khanदरअसल, अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाजपा नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने मुसलमानों से नाजिया के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। अंजुम खान ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर अगर आपको गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है। अगर आपका ईमान जिंदा है तो मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan” । उन्होंने आगे लिखा कि सभी साथियों से गुज़ारिश है कि अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका नबी के खिलाफ भी बेहूदा बातें कर रही है।
शिवम दुबे की वाइफ के इस इंस्टाग्राम की स्टोरी का जवाब बीजेपी नेता नाजिया इलाही ने भी दिया। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि मैडम आपने एक हिंदू से शादी की है। इस्लाम के हिसाब से अब आप मुसलमान नहीं हैं। इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है, ये बात मैं संवैधानिक अदालत, शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी। पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट क्या वो अब उसको साबित करना होगा, नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत तब पता चलेगी जब तुम्हारी बीवी कोर्ट आ कर जवाब देगी।”
आप @IamShivamDube अब तक हिंदू हैं इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है ये बात मैं संवैधानिक अदालत, शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी
पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट क्या वो अब उसको साबित करना होगा नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत… pic.twitter.com/yeJHUnL6cz— Nazia Elahi Khan (Modi Ka Parivar) (@NaziaElahiKhan1) August 12, 2024