Mahbuba Mufti Viral Video/ Image Credit: @MeghUpdates
नई दिल्ली: Mahbuba Mufti Viral Video: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दोनों देशो से एक-दूसरे पर हमले रोकने की अपील की है। महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे हमले में में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं। बच्चो और महिलाओं का क्या कसूर है, जो उन्हें मारा जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे हमलों के बारे में चर्चा करते हुए महबूबा मुफ़्ती मीडिया कर्मियों के सामने रो पड़ी।
Mahbuba Mufti Viral Video: महबूबा मुफ़्ती ने कहा, ‘पुलवामा हो या पहलगाम हो, ये हादसे याद दिलाते हैं कि कैसे हमारा मुल्क तबाही के रास्ते पर पहुंचा। अगर ऐसे ही आगे चलता रहा तो पूरी दुनिया में बर्बादी का रास्ता खुल सकता है।’ उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई से बीमारी की जड़ तक नहीं पहुंचा जा सकता। इससे शांति स्थापित नहीं की जा सकती है।
PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘हमारा देश पूरी दुनिया में बहुत बड़ी ताकत बनकर ऊभर रहा है। पाकिस्तान के आंतरिक हालात अच्छे नहीं हैं। ऐसे में दोनों मुल्कों को राजनीतिक दखल का प्रयास करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि, पुलवामा हमले के बाद बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो उससे क्या हुआ। ऐसे ही पहलगाम के बाद ये कार्रवाई हो रही है। इसलिए दोनों देशों से मेरी गुजारिश है कि ये जो हमले हो रहे हैं, उसे बंद कर दीजिए। इस लड़ाई में बच्चे मारे जा रहे हैं। दोनों ओर ऐसा हो रहा है। आखिर यह कब तक चलेगा।
🚨 Mehbooba Mufti breaks down in tears during presser, says — “Military Action can’t be solution to bring peace in region.”
— Share your views…! pic.twitter.com/KjzZodSybx
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 9, 2025
Mahbuba Mufti Viral Video: आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया। जिसमें आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर सेना ने ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है और पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी कर रही है।