शहीदों की यादें हमारे दिलों में सदा बनी रहेगी : उप राज्यपाल सिन्हा

शहीदों की यादें हमारे दिलों में सदा बनी रहेगी : उप राज्यपाल सिन्हा

  •  
  • Publish Date - August 13, 2023 / 08:01 PM IST,
    Updated On - August 13, 2023 / 08:01 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

श्रीनगर, 13 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की यादें लोगों के दिलों में हमेशा बनी रहेंगी।

सिन्हा ने यहां आयोजित ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं अपने स्वतंत्रता सेनानियों और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नायकों के बलिदान के प्रति श्रद्धा से सिर झुकाता हूं। उनकी शहादत की यादें हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी और हमें प्रेरणा देती रहेंगी।’’

कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने विद्यार्थियों, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों और लोगों को ‘पांच प्रण’ की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार से संवाद किया और उनका आशीर्वाद लिया।

उन्होंने युवाओं से बहादुरों की वीरता और साहस से प्रेरणा लेने और महान नेताओं के योग्य उत्तराधिकारी बनने का प्रयास करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर की पवित्र मिट्टी जल्द ही अमृत कलश में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगी। यह हमारे वीरों के बलिदान का प्रतीक है और जम्मू-कश्मीर के लोगों के नए सपनों और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है।’’

सिन्हा ने कहा, ‘‘ वसुधा वंदन कार्यक्रम हमें प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप