Teacher Recruitment Scam : नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ED ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, ED को डायमंड सिटी में पार्थ के तीन और बंगले मिले हैं। ये तीनों बंगले काफी आलिशान है। ये पूरी तरह से एयर कंडीशन थे। इतना ही नहीं इसमें एक लग्जरी फ्लैट ऐसा भी था जिसमे सिर्फ पार्थ चटर्जी के पालतू कुत्ते रहा करते थे। बताया जा रहा है कि पार्थ एक एनिमल लवर है। इसलिए उन्होंने एक बंगला कुत्तों के लिए ही खरीद लिया।
इन घरों के मिलने के बाद ED अब पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी की कुंडली खंगाल रही है। जांच में पाया गया कि पार्थ चटर्जी के पास अकूत संपत्ति थी। सूत्रों ने दावा किया है कि पार्थ चटर्जी फ्लैट नंबर 18/D, 19/D और 20/D के मालिक थे। बता दें ये तीनों फ्लैट डायमंड सिटी में थे। इन्हीं में एक बंगले में अर्पिता मुखर्जी रहती थीं। जिनके घर से 21 करोड़ 20 लाख रुपये नकद और लाखों के गहने मिले थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 69 साल के TMC नेता पार्थ चटर्जी के पास और भी कई फ्लैट हैं। इसके अलावा पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ने बोलपुर में शांति निकेतन में संयुक्त रूप से एक अपार्टमेंट लिया था। सूत्रों के मुताबिक पार्थ और अर्पिता मुखर्जी के साथ शांति निकेतन के 7 घर और अपार्टमेंट भी जांच के दायरे में हैं।