श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सेना के जवान के अगवा होने को रक्षा मंत्रालय ने खारिज किया है। रक्षा मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि जवान पूरी तरह से सुरक्षित है। बात दें कि इससे पहले यह कहा गया था कि सेना के जवान मोहम्मद यासीन भट को काजीपोरा चादुरा स्थित उनके घर से संदिग्ध आतंकियों ने अपहरण कर लिया है।
ये भी पढ़ें:भारत के दबाव के बाद इमरान खान ने कहा- ‘आतंकियों के खिलाफ होगी कार्रवाई’
जानकारी के मुताबिक, जवान यासीन भट सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैन्ट्री से जुड़े हुए हैं। वो 26 फरवरी से 31 मार्च तक की छुट्टियां बिताने घर आए हुए थे। सेंट्रल कश्मीर के काजीपोरा चादुरा में उनका घर है। काजीपोरा चादुरा श्रीनगर से 30 किमी दूरी पर स्थित है। यासीन भट वर्तमान में देहरादून में तैनात हैं।
ये भी पढ़ें:BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला, वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 2017 में भी एक अपहरण की घटना सामने आई थी। उस दौरान लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने अखनूर से एक जवान का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। तब वो जवान एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था, जहां से आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।