15 साल के नाबालिग ने खुद कर ली अपनी डिलीवरी, नवजात की गला दबाकर की हत्या, छिपा दी थी लाश

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 03:41 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 03:41 PM IST

minor mother killed newborn

Minor mother killed newborn: नागपुर के अंबाझरी में एक प्रेग्नेंट नाबालिग ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर खुद ही अपनी डिलीवरी की। किसी को इस बात का पता न चले इसलिए पैदा होते ही नवजात बच्ची का गला दबाकर मार डाला। 15 साल की लड़की ने नवजात की लाश अपने ही घर में एक बक्से में छिपाकर रख दी।

हवाई हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचे येदियुरप्पा, आसमान में हेलीकॉपटर ने खाएं हिचकोले

घटना 2 मार्च की है, लेकिन इसका पता रविवार को तब चला, जब लड़की की मां घर लौटी। लड़की ने मां को पूरी कहानी सुनाई। मां उसे हॉस्पिटल लेकर गई। नवजात की लाश पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद नाबालिग लड़की पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

CG Budget 2023 : चमक उठेगी राज्य की सड़कें, CM बघेल ने PMGSY और CMGSY सड़को के सुधार के लिए 500 करोड़ का प्रावधान

Minor mother killed newborn: नाबालिग ने पुलिस को बताया कि जिस लड़के ने उसका यौन शोषण किया, वह उससे सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। प्रेग्नेंसी का पता चलने पर उसने घरवालों से ये बात छिपाए रखी। इतना ही नहीं जब उसकी मां ने बढ़े हुए पेट के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे कुछ हेल्थ इश्यू हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक