आइजोल, 21 अक्टूबर (भाषा) मिजोरम के आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग ने इस वर्ष जनवरी से सितंबर की अवधि के दौरान म्यांमा की सीमा से लगे चम्फाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में 87 मामले दर्ज किए और 112 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ये संख्या पिछले वर्ष की संख्या से अधिक थी।
उन्होंने बताया कि 2024 में सीमावर्ती जिले में मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) 1985 के तहत 71 मामले दर्ज किए गए और 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल मिजोरम शराब (निषेध) अधिनियम के तहत 304 मामले दर्ज किए गए थे जबकि इस साल जनवरी-सितंबर की अवधि के दौरान 174 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि 2024 में शराब से संबंधित मामलों में कुल 220 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और इस वर्ष यह संख्या 129 है।
चम्फाई जिले के आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग के अधिकारियों ने जनवरी से सितंबर के बीच पिछले नौ महीनों में 12.616 किलोग्राम हेरोइन और 87.639 किलोग्राम ‘मेथामफेटामीन’ टैबलेट सहित मादक पदार्थ भी जब्त किए।
उन्होंने बताया कि जिले में 2024 में 8.7 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और 86 किलोग्राम ‘मेथामफेटामीन’ टैबलेट बरामद किए गए।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश