मिजोरम: चकमा जिला परिषद के पांच सदस्य जेडपीएम छोड़कर भाजपा में शामिल

मिजोरम: चकमा जिला परिषद के पांच सदस्य जेडपीएम छोड़कर भाजपा में शामिल

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 09:39 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 09:39 AM IST

एजल, 12 जनवरी (भाषा) मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के पांच सदस्य जेडपीएम छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं।

यह घटनाक्रम सत्तारूढ़ जोरम पीपल्स मूवमेंट (ज़ेडपीएम) द्वारा 20 सदस्यीय परिषद में 16 सदस्यों के साथ बहुमत होने का दावा करने के कुछ दिन बाद हुआ है। पार्टी ने राज्यपाल वीके सिंह से सदन में शक्ति परीक्षण कराने का आग्रह भी किया था।

भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष दुर्ज्या धन चकमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परिषद के पांच सदस्य रविवार को जेडपीएम से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि नए सदस्यों के शामिल होने से सीएडीसी में भाजपा सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

चकमा ने यह भी दावा किया कि इस सप्ताह एक और सदस्य के भाजपा में शामिल होने की संभावना है।

जेडपीएम और एमएनएफ के पास अब क्रमशः 11 और एक सदस्य हैं, जबकि एक निर्दलीय सदस्य भी है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव