MLA Deepti Maheshwari Accident News: भाजपा की महिला विधायक का हुआ भीषण एक्सीडेंट, गंभीर हालत में अस्पताल में करवाया गया भर्ती

MLA Deepti Maheshwari Accident News: राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। हादसे में दीप्ती माहेश्वरी गंभीर

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 12:21 PM IST

MLA Deepti Maheshwari Accident News/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे का शिकार हो गईं।
  • सड़क हादसे में विधायक दीप्ती माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हुई है।
  • बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी आईसीयू में भर्ती है और उनका इलाज जारी है।

उदयपुर: MLA Deepti Maheshwari Accident News: राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। इस सड़क हादसे में विधायक दीप्ती माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हुई है और उन्हें इलाज के लिए उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विधायक दीप्ती माहेश्वरी आईसीयू में भर्ती है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, विधायक दीप्ति शुक्रवार देर रात राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं। इसी दौरान अंबेरी के पास उनकी कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: Police Transfer and Posting: पुलिस लाइन में तैनात 24 सब-इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर.. SP के सख्ती से मचा पुलिस महकमें में हड़कंप, देखें लिस्ट

दीप्ती माहेश्वरी को आई गंभीर चोट

MLA Deepti Maheshwari Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी को पसली में गंभीर चोट आई है। इतना ही नहीं दीप्ती माहेश्वरी के हाथ और पैर में भी चोट आई है। हादसे में समय विधायक माहेश्वरी के साथ उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी कार में मौजूद थे। हादसे में दोनों के सिर पर चोट आई। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मदद की और निजी वाहनों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar Pension: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया पेंशन के लिए आवदेन.. जानें हर महीने कितने रुपये आएंगे खातें में

टक्कर मारने वाला ड्राइवर कार लेकर हुआ फरार

MLA Deepti Maheshwari Accident News: वहीं दूसरी तरफ जिसे कार ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मारी उसका चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक के परिजन और परिचित बड़ी संख्या में गीतांजलि अस्पताल पहुंच गए। सभी उनकी सेहत की जानकारी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Samvida Karamchari News: ‘नहीं होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, सेवाएं कर दी जाएगी समाप्त’.. आज शाम 5 बजे तक की मोहलत

पुलिस ने शुरू की जांच

MLA Deepti Maheshwari Accident News: वहीं इस भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

दीप्ति माहेश्वरी कौन हैं?

दीप्ति माहेश्वरी राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक हैं।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी का सड़क हादसा कहां हुआ?

विधायक दीप्ति माहेश्वरी का सड़क हादसा उदयपुर के अंबेरी क्षेत्र के पास हुआ, जब वह राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी को क्या चोटें आई हैं?

हादसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पसली, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है।

हादसे के समय विधायक दीप्ति माहेश्वरी के साथ कौन था?

हादसे के समय उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी कार में मौजूद थे, दोनों को भी चोटें आई हैं।

हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक पकड़ा गया है या नहीं?

जिस कार ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मारी, उसका चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।