MLA Deepti Maheshwari Accident News/Image Credit: X Handle
उदयपुर: MLA Deepti Maheshwari Accident News: राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। इस सड़क हादसे में विधायक दीप्ती माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हुई है और उन्हें इलाज के लिए उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विधायक दीप्ती माहेश्वरी आईसीयू में भर्ती है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, विधायक दीप्ति शुक्रवार देर रात राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं। इसी दौरान अंबेरी के पास उनकी कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और हादसा हो गया।
MLA Deepti Maheshwari Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी को पसली में गंभीर चोट आई है। इतना ही नहीं दीप्ती माहेश्वरी के हाथ और पैर में भी चोट आई है। हादसे में समय विधायक माहेश्वरी के साथ उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी कार में मौजूद थे। हादसे में दोनों के सिर पर चोट आई। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मदद की और निजी वाहनों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
MLA Deepti Maheshwari Accident News: वहीं दूसरी तरफ जिसे कार ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मारी उसका चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक के परिजन और परिचित बड़ी संख्या में गीतांजलि अस्पताल पहुंच गए। सभी उनकी सेहत की जानकारी ले रहे हैं।
MLA Deepti Maheshwari Accident News: वहीं इस भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।