मोदी सरकार ने कायम किया नया रिकॉर्ड, ये योजनाएं हुई मील का पत्थर साबित

Modi government made a record of DBT: मोदी सरकार ने कायम किया नया रिकॉर्ड, ये योजनाएं हुई मील का पत्थर साबित

  •  
  • Publish Date - September 18, 2022 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Modi government made a record of DBT: नई दिल्ली। केंद्र सरकार जरूरतमंदो के लिए कई स्कीम चला रही है। एक क्लिक के माध्यम से पैसा केंद्र से डायरेक्ट जरूरतमंदों के खाते में पहुंच रहा है। केंद्र से भेजा गया एक-एक पैसा अब सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचता है। तो वहीं मोदी सरकार ने अपने नाम एक नया रिकार्ड कायम किया है। केंद्र जरूरतमंदों की हर तरीके से मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। इसलिए आज दिन नई-नई योजानाएं बना कर उन्हें लाभ पहुंचाया जाता है। केंद्र की योजनाओं से खुश जनता को भी अब बिचौलियों के चक्कर में नहीं फंसते पूरा पैसा उनके खाते में सीधा पहुंचता है। जिसे लेकर अब मोदी सरकार ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।

ये भी पढ़ें- सुरुजबाई खांडे की स्मृति में आयोजन, आदिवासी लोकजीवन पर होगा व्याख्यान

बनाया DBT का रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी सरकार में लाखों लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसा सीधा ट्रांसफर होने का रिकॉर्ड बन गया है। साल 2014 से अब तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम का आंकड़ा 25 ट्रिलियन (खरब) रुपए को पार कर गया है। इससे पहले इतनी बड़ी मात्रा में बैक खातों में इतना ज्यादा पैसा किसी ने ट्रांसफर नहीं किया है। बता दें कि इस स्कीम से नए-नए लाभार्थी जुड़ने की वजह से डीबीटी ट्रांसफर साल दर साल लगातार बढ़ रहा है। साल 2019-20 में डीबीटी स्कीम के तहत 3 ट्रिलियन रुपए ट्रांसफर किए गए। वहीं साल 2021-22 में यह मात्रा बढ़कर 5.5 ट्रिलियन रुपए हो गया, जबकि आखिरी वित्तीय वर्ष में यह 6.3 ट्रिलियन हुआ। वहीं मौजूदा वित्तीय वर्ष के 6 महीने से कम समय में ही 2.35 ट्रिलियन रुपए लाभार्थियों के खातों में जमा कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- sarkari naukri: केंद्र सरकार के विभागों में निकली भर्ती, 20 हजार पदों को लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें आवेदन

गलत हाथों में जाने से बचा पैसा

Modi government made a record of DBT:  साल 2014 से शुरू हुई डीबीटी स्कीम में 56 फीसदी ट्रांसफर पिछले ढाई साल में पूरा हुआ है। सरकार इस स्कीम को आपदा में लोगों की मदद का अहम जरिया बना रही है। खासकर साल 2020 के मार्च में आई कोरोना महामारी में इसे बेहतर रूप से इस्तेमाल किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि डीबीटी कोविड में लोगों की रक्षक थी। उन्हें सरकार से पैसा सीधे उनके बैंक खाते में मिला। अंतिम वित्तीय वर्ष में करीब 73 करोड़ लोगों ने डीबीटी स्कीम का नगद में फायदा उठाया, जबकि 105 करोड़ लोगों ने दूसरे जरियों से डीबीटी का लाभ उठाया। इसके साथ ही सरकार यह भी दावा करती है कि डीबीटी स्कीम से 2.2 ट्रिलियन रुपये गलत हाथों में जाने से बचा लिए। सरकार ने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराया, ताकि इस रकम का गलत इस्तेमाल न हो।

ये भी पढ़ें- हाइवे पर पलटा ट्रक, इस भीषण हादसे को देखकर कुछ लोग हुए खुश तो कुछ हुए शर्म से लाल, जानें क्या है पूरा मामला

लगातार बढ़ा योजना का दायरा

Modi government made a record of DBT: बता दें कि 53 केंद्रीय मंत्रालयों की 319 स्कीम डीबीटी योजना से जुड़ी हुई हैं। इनमें एलपीजी पायल स्कीम, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद एवं उर्वरक योजना, पीएम आवास योजना, कई स्कॉलरशिप योजनाएं और नेशनल सोशल असिस्टेंस जैसी योजनाएं शामिल हैं। यूपीए सरकार ने साल 2013-14 में डीबीटी स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था। नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2014-15 में इस स्कीम को और बड़ा कर दिया। साल 2017-18 में डीबीटी स्कीम ने 1.9 ट्रिलियन रुपये का आंकड़ा छू लिया और साल 2019-20 तक इसमें कई और स्कीमें जोड़ दी गईं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें