मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मुंबई के छात्रों को हीरा बताते हुए विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं के सक्रिय योगदान की सराहना की है। पीएम मोदी ने 1000 करोड़ की आर्थिक मदद से आईआईटी छात्रों को विज्ञान में सफलता पाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि पूरा देश आईआईटी छात्रों से प्रेरणा लेता है और विदेश में भी हमारे छात्र कामयाब हैं। 1958 में स्थापित आईआईटी बॉम्बे इस साल अपनी डायमंड जुबली मना रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आईआईटी के छात्रों के शुरु किए हुए स्टार्टअप की सराहना करते हुए कहा कि आईआईटी के छात्रों ने अच्छे स्टार्टअप की शुरुआत की है। इससे भारत के विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने आईआईटी ग्रेजुएट्स पर भरोसा जताया और कहा कि कहा कि देश को सम्मान के लिए इन छात्रों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुलेगा पिटारा, इन देशों में परिवार के साथ मिलेगा सैर सपाटे का मजा
पीएम मोदी ने आईआईटी को एक नई संज्ञा देते हुए कहा कि, ‘आईआईटी को देश और दुनिया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में जानती है, लेकिन अब हमारे लिए इनकी परिभाषा थोड़ी बदल गई है। ये सिर्फ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई से जुड़े स्थान भर नहीं रह गए हैं, बल्कि आईआईटी आज इंडियाज इंस्ट्रूमेंट और ट्रांसफॉर्मेशन बन गए हैं।
PM मोदी ने आईआईटी इंजीनियरों को राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आने को कहा और कहा कि वे न्यू इंडिया बनाने के लिए अपना योगदान दें। छात्र आगे आएं और देश के विकास को गति दें। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पहुंचने के लिए आपने बहुत परिश्रम किया है। आप में से अनेक साथी ऐसे होंगे जो अभावों से जूझते हुए यहां तक पहुंचे हैं। आपमें अद्भुत क्षमता है, जिसके बेहतर परिणाम भी आपको मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुरी नजर से बचाने जतन, कार्यकर्ताओं ने पहनाई नीबू मिर्च की माला
उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन ऐसे भी लाखों युवा हैं जो यहां आने के लिए परिश्रम करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती। उनमें टैलेंट की कमी है, ऐसा नहीं है। अवसरों और गाइडेंस के अभाव में उन्हें ये मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे अनेक छात्रों के जीवन में, उनका मार्गदर्शन कर आप नई रोशनी ला सकते हैं।
वेब डेस्क, IBC24